motorola edge 50 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने खूबी

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में motorola edge 50 स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

मोटरोला के नए स्मार्टफोन edge 50 में कंपनी ने 6.67 इंच का बड़ा pOLED डिस्प्ले प्रदान किया है।

फोन में परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलेरेटेड एडिशन चिपसेट लगाया है।  

motorola edge 50 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

बैटरी के मामले में इसमें  5000mAh की बड़ी बैटरी साथ ही 68वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।

स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। डिवाइस के एकमात्र 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 पर रखी गई है।

itel P65C स्मार्टफोन भारत जल्द होगा लांच