Realme 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले आए सामने
Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ 5G मोबाइल एंट्री लेने वाले हैं।
बाजार में आने से पहले 13 प्रो + मॉडल TENAA सर्टिफिकेशन पर लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस और इमेज के साथ स्पॉट हुआ है।
इसमें 6.7 इंच की कर्व्ड-एज एमोलेड स्क्रीन मिल सकती है इस पर 2412 x 1080 का FHD+ पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलने की उम्मीद है।
फोन में 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का पावर मिल सकता है। यह स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 या 7एस जेन 3 चिप हो सकती है।
Realme 13 Pro+ फोन में सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
मोबाइल में लंबे बैकअप के लिए 5,050mAh (रेटेड वैल्यू) की बैटरी और चार्जिंग के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
Realme 13 Pro 5G इस दिन देगा दस्तक
Next