भारत में जल्द धूम मचाएगा Xiaomi Civi 4 Pro? जाने खासियत

1
37
Xiaomi Civi 4 Pro in hindi

Xiaomi Civi 4 Pro: Xiaomi कंपनी ने हाल ही में चीन में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi Civi 4 Pro को बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

धांसू परफॉर्मेंस के साथ-साथ यह फोन शानदार कैमरा सेटअप और स्टाइलिश डिजाइन भी ऑफर करता है। तो चलिए, Xiaomi Civi 4 Pro के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi Civi 4 Pro Specifications

Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1.5K (1440 x 3088 pixels) है यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Xiaomi Civi 4 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसे Snapdragon 8s gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही, ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 740 GPU दिया गया है।

Xiaomi Civi 4 Pro in hindi
Xiaomi Civi 4 Pro

Xiaomi Civi 4 Pro Camera

Xiaomi Civi 4 Pro फोन की कैमरा फीचर्स की बात करे तो इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, 50MP का मेन लेंस, जो कि Sony IMX8xx सेंसर से लैस है और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करता है। 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस 12MP का टेलीफोटो लेंस, जो 2x ऑप्टिकल जूम और 10x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए फ्रंट में 42MP का Sony IMX709 सेंसर वाला सिंगल कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Civi 4 Pro Battery

बैटरी बैकअप के मामले में Xiaomi Civi 4 Pro 4800mAh की दमदार बैटरी से लैस है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 15 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है।

Xiaomi Civi 4 Pro Price

Xiaomi Civi 4 Pro फिलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है. ग्लोबल लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत RMB 4,899 (लगभग ₹57,000) है, जो 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है।

यह भी पढ़ें…

खासकर Nokia दीवानों के लिए! ₹6,999 में मिल रहा Nokia C12 Pro

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here