Tecno Spark Go 1: टेक्नो कम्पनी काफी समय से Tecno Spark Go 1 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारिओं में जुटा हुआ था। ब्रांड ने आज इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। टेक्नो के इस नए फोन को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे। फोन की पहली सेल 3 सितंबर को लाइव हो रही है।
Tecno Spark Go 1 फोन की कीमत 8 हजार रुपये से भी कम है। यह सेग्मेंट का पहला ऐसा फोन है जो इस प्राइस रेंज में 120Hz refresh rate वाली डिस्प्ले देता है। इस मोबाइल में मेमोरी फ्यूज़न तकनीक के साथ 8GB RAM की ताकत भी मिलती है। स्मार्टफोन Unisoc T615 पर लॉन्च किया गया है। यह 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना प्रोसेसर है जो 1.8Ghz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Tecno Spark Go 1 Specifications
Display: Tecno Spark Go 1 को कंपनी ने 6.67 इंच IPS LCD डिस्प्ले, सेंटर में पंच-होल कटआउट यानी डायनैमिक पोर्ट फीचर के साथ पेश किया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है।
Processor: प्रोसेसर की बात करे तो स्पार्क गो 1 स्मार्टफोन Unisoc T615 पर लॉन्च किया गया है। यह 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना प्रोसेसर है जो 1.8Ghz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह मोबाइल Android GO के साथ आया है।
RAM & Storej: Tecno Spark Go 1 फोन में 4जीबी रैम देखने को मिलती है। कंपनी ने इसका एक ही मॉडल पेश किया है। इस फोन में 4जीबी फिजिकल रैम के साथ ही 4जीबी वचुर्अल रैम भी दी गई है जो मेमोरी फ्यूज़न तकनीक के साथ इन दोनों को मिलाकर स्पार्क गो 2 को 8जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। अच्छी बात यह भी कि नया टेक्नो फोन LPDDR4x RAM सपोर्ट करता है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark Go 1 के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए इस मोबाइल में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो बेहद ही शानदार तस्वीरें और वीडियो निकलता हैं।
Battery: बैटरी बैकअप के लिए टेक्नो स्पार्क गो 1 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में गूगल गो ऐप्स का सपोर्ट होने की वजह से यह बैटरी अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा लंबे समय तक चलती है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
Tecno Spark Go 1 Price
कीमत की बात करे तो Tecno Spark Go 1 को सेल में 7299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। टेक्नो के इस फोन को तीन कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन, ग्लीटरी वाइट, स्टारट्रेल ब्लैक में खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें…
Infinix का सबसे पतला स्मार्टफोन भारत में 5 सितंबर को होगा लॉन्च
IP69 रेटिंग वाला फोन OPPO F27 Pro+ 5G हुआ लॉन्च, जाने खासियत
12GB RAM और 100W चार्जिंग के साथ Honor 200 और 200 Pro हुए लॉन्च
[…] […]