10 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Lava Blaze 3 5G मोबाइल, जानें खासियत

0
94
Lava Blaze 3 5G मोबाइल

Lava Blaze 3 5G: लावा कम्पनी भारत की सबसे पूरानी कम्पनी में से एक हैं। कम्पनी Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन को लेकर काफी दिनों से सोशल मीडिया पर चारो ओर छाया हुआ था। फील हाल कम्पनी ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया हैं। इस फोन में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जायेगे।

Lava Blaze 3 5G मोबाइल में 6.56 इंच की एलसीडी स्क्रीन और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट प्रदान किया है। यह प्रोसेसर 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड देता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Lava Blaze 3 5G Specifications

Display: Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इस पर पंच होल कटआउट डिजाइन और 90Hz रिफ्रेश रेट सहित HD+ रिजॉल्यूशन मिल जाता है।

Processor: प्रोसेसर की बात करे तो ब्रांड ने ग्राहकों को MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट प्रदान किया है। यह प्रोसेसर 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड देता है। स्मार्टफोन क्लीन सॉफ्टवेयर अनुभव के साथ एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।

RAM & Storej: रैम और स्टोरेज की बात करे तो फोन में 6GB रैम +128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। फोन में वर्चुअल तकनीक की मदद से 6GB का सपोर्ट भी मौजूद है। जिसकी मदद से ग्राहक कुल 12जीबी तक का पावर उपयोग कर सकते हैं।

Camera: फोटोग्राफी के लिए Lava Blaze 3 5G में बैक पैनल पर वाइब एलईडी लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का AI कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP लेंस लगाया गया है।

Battery: बैटरी बैकअप की बात करे तो लावा ब्लेज 3 5जी में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट है।

मोबाइल में बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए स्टीरियो स्पीकर और सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है। यह डुअल सिम 5जी, 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स से लैस है।

Lava Blaze 3 5G Price

Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन भारत में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 6जीबी रैम+128जीबी में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 11,499 रुपये तय की गई है। इस पर ब्रांड 1,500 रुपये का बैंक ऑफर दे रहा है जिसके बाद ये मात्र 9,999 रुपये में बिकेगा। ग्राहक मोबाइल को अमेजन और अन्य रिटेल स्टोर्स पर 18 सितंबर से खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़ें…

Motorola Edge 50 Neo भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here