Redmi Note 14 सीरीज: शाओमी कम्पनी ने Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इसमें Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro Plus 5जी जैसे तीन लेटेस्ट मॉडल्स पेश हुए हैं। इस फोन्स में आपको कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
Redmi Note 14 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, मोबाइल में ऑक्टा कोर 2.5GHz तक हाई क्लॉक स्पीड वाला MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट दिया गया हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। Redmi Note 14 Pro 5G मोबाइल में 6.67 का 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट के साथ 5500mAh की बड़ी बैटरी दी है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Redmi Note 14 5G Price
कंपनी ने Redmi Note 14 5G को चीन में कुल चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसकी कीमतें 6GB + 128GB – 1199 युआन (लगभग ₹14,300) और 8GB + 128GB – 1399 युआन (लगभग ₹16,685) और 8GB + 256GB – 1499 युआन (लगभग ₹17,875) और 12GB + 256GB – 1699 युआन (लगभग ₹20,260) हैं।
डिवाइस की पहली सेल पर 100 युआन की छूट मिलेगी। इच्छुक ग्राहक इसे तीन कलर्स: स्टार्री व्हाइट, फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में खरीद सकेंगे। चीन में जल्द ही इसकी सेल शुरू होने की उम्मीद है।
Redmi Note 14 Pro 5G Price
कंपनी ने Redmi Note 14 Pro 5G को चीन में कुल चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसकी कीमतें 8GB + 128GB – 1,499 युआन (लगभग ₹17,800) और 8GB + 256GB – 1,599 युआन (लगभग ₹19,000) और 12GB + 256GB – 1,799 युआन (लगभग ₹21,400) और 12GB + 512GB – 1,999 युआन (लगभग ₹23,800) हैं।
Redmi Note 14 5G Specifications
Display: Redmi Note 14 में 6.67 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 1080×2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 1920Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 10-बिट कलर डेप्थ का सपोर्ट मिल जाता है।
Processor: इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो मोबाइल में ऑक्टा कोर 2.5GHz तक हाई क्लॉक स्पीड वाला MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट लगा है यह 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड है। जबकि ग्राफिक्स के लिए IMG BXM-8-256 GPU दिया गया है। नोट सीरीज डिवाइस Xiaomi Hyper OS के साथ Android 14 पर चलता है।
RAM & Storej: इस फोन में मिलने वाली रैम और स्टोरेज की बात करे तो फोन में 6GB, 8GB, 12GB LPDDR4X RAM और 128GB, 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
Camera: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ लगाया गया है। जिसमें f/1.7 अपर्चर वाला 50MP का सोनी LYT-600 प्राइमरी और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP सेकेंडरी कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
Battery: बैटरी बैकअप के मामले में Redmi Note 14 में ग्राहकों को 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5110mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
अन्य फीचर्स की बात करे तो डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, धूल और पानी के छींटे से बचाव वाली IP64 रेटिंग, 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Redmi Note 14 Pro 5G Secifications
Display: डिस्प्ले की बात करे तो Redmi Note 14 Pro फोन में 6.67 का 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है। इसके साथ सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लगा हुआ है।
Processor: इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट दिया है। यह 2.5GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर चिप है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 GPU लगा हुआ है। जो इस फोन को बेहद फ़ास्ट बनता हैं। यह फोन एंड्राइड 14 आधारित Xiaomi Hyper OS पर बेस्ड है।
RAM & Storej: रैम और स्टोरेज की बात करे तो फोन में 8GB, 12GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB , 256GB, 512GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 14 Pro मोबाइल LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा के साथ पेश हुआ है। इसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony LYT600 प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रावाइड Sony IMX355 लेंस और 2MP मैक्रो लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का Omnivision OV20B फ्रंट कैमरा है।
Battery: बैटरी बैकअप की बात करे तो ब्रांड ने स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 45 वॉट चार्जिंग मिल जाती है।
अन्य फीचर्स की बात करे तो फोन में WiFi 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.4, IP69 रेटिंग, NFC, हैप्टिक्स के लिए X-एक्सिस लीनियर मोटर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे कई फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें…
Vivo Y27 फोन को 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदने का मौका, जानें खासियत