Honor X60i: हॉनर कम्पनी ने बाजार में अपना एक और दमदार स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया हैं। इस फोन का नाम Honor X60i है। ऑक्टा कोर Dimensity 6080 चिपसेट, 12जीबी रैम, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स और शानदार लुक के साथ पेश किया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Honor X60i Specifications
Honor X60i Display
Honor X60i स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करे तो इसमें 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 2412×1080 रिजॉल्यूशन, 3420Hz PWM डिमिंग, 2000 निट्स ब्राइटनेस, 16.7 मिलियन कलर्स और DCI-P3 वाइड कलर गमट का सपोर्ट है।
Honor X60i Ram & Rom
Honor X60i स्मार्टफोन तीन स्टोरेज में पेश हुआ है। जिसमें 12जीबी तक रैम +512 तक इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इसके साथ 8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। जिससे आप 20जीबी रैम तक स्पीड उपयोग कर सकते हैं।
Honor X60i Processor
ऑनर फोन मेंऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। यह 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड देता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए माली-G57 MC2 जीपीयू है।
Honor X60i Camera
फोटोग्राफी के लिए फोन में बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50MP का एचडी मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का लेंस है।
Honor X60i Battery
पावर बैकअप के लिए नए ऑनर फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है। इस दमदार बैटरी को चार्ज करने के लिए 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
Honor X60i में 3.5mm हेडफोन जैक, IP64 रेटिंग, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.1, डुअल सिम स्लॉट, 4G, 5G, स्मार्ट कैप्सूल और डुअल MIC नॉइज रिडक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Honor X60i Price
Honor X60i चीन में तीन मेमोरी वैरियंट में पेश हुआ है। जिसमें 8GB रैम +256GB स्टोरेज 1,399 युआन यानी करीब 16,160 रुपये का है।
यह भी पढ़ें…
Realme का लल्लनटॉप मोबाइल कम-बजट में उपलब्ध, जाने खासियत