Infinix Zero Flip मोबाइल भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

0
26
Infinix Zero Flip मोबाइल

Infinix Zero Flip: इंफीनिक्स कम्पनी भारतीय बाजार में बेहद कम कीमत में अपने एक से बढ़कर एक दमदार फोन को पेश करती रहती हैं। इसी कड़ी में कम्पनी अब अपना Infinix Zero Flip मोबाइल को भारत में लॉन्च करने जा रही हैं। इसकी लॉन्च डेट का भी कम्पनी ने ऐलान कर दिया हैं।

Infinix Zero Flip फोन 6.9 इंच का pOLED Full HD+ डिस्प्ले, फ्लिप स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर मिलता है। फोन Android 14 पर बेस्ड HiOS पर रन करता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…

Infinix Zero Flip Launch Date

Infinix Zero Flip फोन 17 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे बिक्री के लिए लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के टीजर ने कन्फर्म कर दिया है कि कंपनी का यह फ्लिप फोन Infinix AI फीचर्स के साथ आएगा।

Infinix Zero Flip Specifications

Display: Infinix Zero Flip में 6.9-इंच का FHD+ LTPO एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। वहीं, फ्रंट में 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 3.64-इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

Processor: इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में बात करे तो यह फ्लिप स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर मिलता है। यह मोबाइल XOS 14.5 और एंड्राइड 14 के साथ मिलकर काम करता है।

Camera: फोटोग्राफी के लिए Infinix Zero Flip में OIS के साथ 50MP का Samsung GN5 प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 50MP का Samsung JN1 फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Battery: बैटरी बैकअप के मामले में Infinix Zero Flip में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,720mAh की बैटरी दी गई है।

Infinix Zero Flip में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, JBL डुअल स्पीकर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 डुअल सिम 5G, 4G जैसे कई ऑप्शन हैं।

यह भी पढ़ें…

50MP सेल्फी कैमरा वाला Samsung मोबाइल बिक रहा 2000 रुपये सस्ता