आज उठेगा iPhone 16 Series से पर्दा, जानें क्या होगी कीमत और खासियत

0
30
आज उठेगा iPhone 16 Series से पर्दा, जानें क्या होगी कीमत और खासियत

iPhone 16 Series: एप्पल कम्पनी काफी दिनों से अपने iPhone 16 Series को लेकर सुर्खियों में बानी हुई थी। फिलहाल कम्पनी अब इस आज पेश करने जा रही हैं। इस सीरीज की चर्चा चारो तरफ हैं। iPhone 16 series के अंदर एक या दो नहीं बल्कि चार मॉडल्स (iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max) पेश किए जा सकते हैं।

iPhone 16 Series Launch Date

Apple Event 2024 आज 9 सितंबर, 2024 को रात 10:30 बजे (भारत के समय अनुसार) शुरू हो जाएगा। इस इवेंट को Apple के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

iPhone 16 Series Features

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो नई iPhone 16 सीरीज में कई कैमरा व डिजाइन इम्प्रूवमेंट्स पेश किए जाएंगे। ये दोनों ही आईफोन पिछले साल के मॉडल की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे, लेकिन इनमें कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। आईफोन 16 में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसमें 1x और 2x जूम क्षमता मौजूद होगी। प्राइमरी कैमरा में वही f/1.6 अपर्चर और 2x टेलीफोटो क्षमता मौजूद होगी। फोन के सेकेंडरी कैमरा में 0.5x zoom क्षमता मौजूद होगी। इस सेंसर में अपर्चर f/2.4 से तेज f/2.2 का होगा। ये दोनों ही सेंसर्स वर्टिकली स्थित होंगे।

iPhone 16 Pro की बात करें, तो लीक के मुताबिक यह मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें वाइड, अल्ट्रा-वाइड व टेलीफोटो सेंसर दिए जाएंगे। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जिसके साथ f/1.78 अपर्चर मिलेगा। इसमें 12MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है, जो कि 2x ऑप्टिकल क्वालिटी प्रोवाइड करेगा। टेलीफोटो सेंसर 5x जूम को सपोर्ट करेगा।

iPhone 16 Series Price

लीक्स में iPhone 16 सीरीज की कीमत सामने आ गई है। Apple Hub के सौजन्य ने X पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। लीक के अनुसार, iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत $799 होगी, जो भारत में लगभग 67,100 रुपये है। बड़े डिस्प्ले वाले iPhone 16 Plus की कीमत $899 यानी लगभग 75,500 रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें…

तगड़े प्रोसेसर के साथ Vivo का बेहद सस्ता फोन हुआ लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here