Nothing Phone (2a) Community Edition फोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स

0
31
Nothing Phone (2a) Community Edition

Nothing Phone (2a) Community Edition: Nothing कम्पनी अपने दमदार फोन के लिए जानी जाती हैं। कम्पनी अपने मोबाइल को बेहत तगड़े फीचर्स और शनदार डिजाइन के साथ फोन को बाजार में पेश करती रहती हैं। इसी बीच ब्रांड अब एक और दमदार Nothing Phone (2a) Community Edition फोन को लॉन्च करने जा रही हैं।

Nothing Phone (2a) Community Edition Launch Date

मोबाइल के लॉन्च डेट के बारे में बात करे तो कंपनी के एक्स के माध्यम से, नथिंग ने घोषणा की कि वह 30 अक्टूबर को 11:00 GMT (4:30 बजे IST)को अपनेनथिंग फोन 2ए कम्युनिटी एडिशन स्मार्टफोन को पेश करेगा।

Nothing Phone (2a) Specifications

Display: Nothing Phone (2a) में 6.7 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो मैन्युअली 700 निट्स, ब्राइट डेलाइट में 1100 निट्स और HDR प्लेबैक के दौरान 1300 निट्स तक सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।

Processor: इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में बात करे तो फोन में Mediatek Dimensity 7200 Pro चिपसेट से लैस है। यह 4 एनएम चिप है। तो तगड़ा अनुभव प्रदान करता है।

RAM & Storage: इस फोन में मिलने वाले रैम और फीचर्स की बात करे तो Nothing Phone (2a) 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज में आता है।

Camera: कैमरों की बात करें तो फोन के बैक में दो 50MP सेंसर लगे हुए हैं। एक 1/1.56 इंच का मेन सेंसर OIS के साथ और एक 1/2.76 इंच का अल्ट्रावाइड लेंस है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का लेंस मिलता है।

Battery: फोन में शानदार बैटरी की बात करे तो पगों में में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

यह भी पढ़ें…

32MP सेल्फी कैमरे वाले Vivo Y300 Plus 5G मोबाइल में मिल रहे कई कड़क फीचर्स