8 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Poco C75 5G स्मार्टफोन

0
7
oco C75 Price

Poco C75 5G: पोको कम्पनी ने भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत में Poco C75 5G मोबाइल को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ तगड़ा प्रोसेसर भी देखने को मिल जायेगा।

Poco C75 5G स्मार्टफोन में 6.88-इंच (17. 47 CM) का HD डिस्प्ले, परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 4एस जेन 2 चिपसेट लगाया गया है। साथ ही 5160 एमएएच की दमदार बैटरी और 18W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Poco C75 5G Specifications

Display: PocoC75 5G फोन में मिलने वाले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो आपको 6.88-इंच (17. 47 CM) का HD डिस्प्ले मिलेगा। जिसकी ब्राइटनेस 600 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Processor: PocoC75 5G फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 4एस जेन 2 चिपसेट लगाया गया है। Xiaomi की हाइपरओएस स्किन के साथ एंड्रॉइड 14 ओएस मिलेगा। इसके साथ दो साल तक एंड्रॉइड ओएस अपडेट दिए जाएंगे।

RAM & Storage: इस फोन में मिलने वाले रैम और स्टोरेज की बात करे तो बेसिक मॉडल में आपको 4GB रैम और 64GB तक स्टोरेज मिलेगा। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Camera: मोबाइल में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी लेंस है। खास बात यह है कि फोन में Sony के कैमरे दिए गए हैं। जो टाइम -लेप्स, पोट्रेट मोड और 10x जूम जैसे फीचर्स देते हैं।

Battery: बैटरी बैकअप के मामले में आपको इसमें 5160 एमएएच की बैटरी मिल जाएगी। साथ ही इसमें आपको 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करे तो मोबाइल में 3.5 MM का ऑडियो जैक, वाईफाई , ब्लूटूथ V5, 150% सुपर वॉल्यूम वाले सिंगल स्पीकर, साइड फिंगर प्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम सपोर्ट, 2+4 साल अपडेट्स और MIUI Dialer का सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा आपको एक बड़ी बात बता दें कि यह फोन अभी 5जी सेवा के लिए जियो नेटवर्क पर ही काम करेगा।

Poco C75 5G Price

कीमत की बात करे तो कंपनी ने अपने इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco C75 को सीमित समय के ऑफर के साथ मात्र 7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह 4जीबी +64जीबी इंटरनल स्टोरेज में मिलेगा। फोन की सेल आने वाले 19 दिसंबर से शुरू होगी।

यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें…