POCO F6 5G स्मार्टफोन कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

0
76
POCO-F6-5G Price

POCO F6 5G: दिवाली के मौके पर सभी स्मार्टफोन कम्पनियां अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई हैं। इसी बीच पोको कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत में तगड़े फीचर्स वाले फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करती रहती हैं। अगर आप भी इस ब्रांड के फोन को लेना का मन बना रहे हैं तो कम्पनी अपने POCO F6 5G मोबाइल पर शानदार ऑफर दे रही हैं। इस फोन को आप बेहद कम कीमत में अपना बना सकते हैं।

POCO F6 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिलता है। साथ ही 5,000mAh की बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

POCO F6 5G Specifications

Display: POCO F6 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस पर 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस मिल जाती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन लगा है।

Processor: POCO F6 5G फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिलता है। यह 3GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड देने में सक्षम है।

Camera: फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Battery: बैटरी लाइफ की बात करे तो POCO F6 फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। साथ ही स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

POCO F6 5G Price & offer

इस फोन की कीमत की बात करे तो 8GB+256GB बेस मॉडल 29,999 रुपये, मिड ऑप्शन 12GB +256GB 31,999 रुपये और टॉप वैरियंट 12GB + 512GB 33,999 रुपये में बाजार में आए थे।

फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर POCO F6 5G फोन फिलहाल 2,000 रुपये की छूट के साथ लिस्टेड है। डिस्काउंट ऑफर के साथ अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें…

iQOO 13 5G मोबाइल भारत जल्द देगा दस्तक, जानें स्पेसिफिकेशंस