Realme 13 Pro 5G सीरीज भारतीय बाजार में इस दिन देगा दस्तक

1
94
Realme 13 Pro 5G सीरीज

Realme 13 Pro 5G सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने फाइनली सीरीज की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। साथ ही फोन की पहली झलक व कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी भी लॉन्च से पहले रिवील कर दी गई है।

यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की पहली झलक और फीचर्स रिवील किए गए हैं। यह फोन AI इनेबल कैमरा सेटअप से लैस होगा। बता दें, इससे पहले कंपनी ने Realme 10 Pro सीरीज को 108MP कैमरा के साथ पेश किया था। वहीं, Realme 11 Pro सीरीज को 200MP का कैमरा दिया गया था।

Realme 13 Pro 5G सीरीज
Realme 13 Pro 5G

Realme 13 Pro 5G Launch Date

Realme India ने प्रेस रिलीज के जरिए Realme 13 Pro 5G सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज 4 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इसके अलावा, यह सीरीज खरीद के लिए Realme के अलावा Flipkart पर लिस्ट होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है।

Realme 13 Pro specifications

रियलमी 13 प्रो सीरीज को कंपनी ने Ai कैमरा के साथ टीज किया है। कंपनी का कहना है कि इस फोन में कई इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल, कैमरा फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की गई है।

पुरानी लीक्स की बात करें, तो यह फोन चार वेरिएंट्स में दस्तक देगा। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB RAM + 512GB मॉडल्स शामिल हैं। सिर्फ इतना ही नहीं लीक की मानें, तो यह फोन Monet gold, Monet purple और sky green कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

Amazon लाया धांसू ऑफर, OnePlus 12R स्मार्टफोन 4000 रुपये हुआ सस्ता

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here