Samsung और iPhone का IMEI Number कैसे चेक करें?

0
43
IMEI Number कैसे चेक करें?

IMEI Number check kaise kare: सभी मोबाइल डिवाइस की एक यूनिक आइडेंटिटी होती है, जिसे IMEI कहते हैं। इसका फुल फॉर्म (International Mobile Equipment Identity) है। यह नंबर बहुत उपयोगी होता है उदाहरण के लिए आप इसका उपयोग अपने फोन के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए या चोरी हो जाने पर अपने फोन को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कर सकते हैं। और उसका एक प्रकार का परित्याग आप हमेशा उसे नंबर के लिए पूछना चाहिए जब आप एक मोबाइल फोन खरीद रहे हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से आपको Sumsung फोन iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इम आई का नंबर चेक करना बताएंगे।

Sumsung फोन का IMEI कैसे चेक करें?

  • सैमसंग फोन का आईएमइआई नंबर चेक करने के लिए बेहद आसान तरीका है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
  • सबसे पहले आप अपने सैमसंग डिवाइस में Phone App को डाउनलोड कर ओपन करें।
  • इसके बाद कीपैड पर *#06# कोड डायल करें।
  • इसके बाद डिवाइस की स्क्रीन पर आपको 15 Digit IMEI नंबर और सीरियल नंबर की डिटेल्स दिखाई देंगे।

Sumsung फोन की सेटिंग से चेक करें IMEI नंबर?

सैमसंग फोन के अंदर आईएमइआई नंबर के साथ उसका मॉडल नंबर और सीरियल नंबर देखने के लिए फोन की सेटिंग अप का उपयोग कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं

  • अपने सैमसंग फोन की सेटिंग ऐप को ओपन करें।
  • फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और About Phone पर टाइप करें कुछ मॉडल में यह About Device के नाम से भी हो सकता है।
  • सेटिंग में About Phone को सेलेक्ट करने के बाद उसे स्क्रीन पर आईएमईआई के बगल में आपके फोन का 15 अंको वाला IMEI नंबर दिखाई देगा।
  • फोन में आपको फोन नंबर मॉडल नंबर सीरियल नंबर के बारे में भी डिटेल्स दिखाई देंगी।

iPhone का MIEI नंबर कैसे चेक करें?

  • फोन की सेटिंग में जाएं और फिर जनरल टैप करें। अबाउट पर टाइप करें और IMEI/MEID नंबर खोजें।
  • फोन के कीपैड पर *#06# डायल करें। 15 अंको का IMEI नंबर दिखाई देगा।
  • अगर आपके पास फोन का मूल पैकेज है तो कॉटन बॉक्स पर ध्यान से देखें एक बार कोड के ठीक ऊपर IMEI लिखा होगा।

iPhone की सेटिंग से चेक करे IMEI नंबर?

  • Apple ID पेज पर जाएं और अपनी Apple ID से साइन इन करें।
  • वाई और मेनू में डिवाइसेज पर क्लिक करें डिवाइस पेज पर अपने आईफोन पर क्लिक करें
  • दिखाई देने वाले पॉप अप में नीचे स्क्रॉल करें और आपको अपने डिवाइस का IMEI मिल जायेगा।

IMEI नंबर क्या है?

IMEI या MEID का उपयोग केवल फोन या अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस के लिए किया जाता है। करियर के आधार पर आपका डिवाइस में IMEI या MEID होगा। यह दोनों नंबर सीरियल नंबर से अलग है। इनका उपयोग केवल निर्माता द्वारा ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय या वैश्विक स्तर पर भी किया जाता है। दोनों प्रकार के नंबर नेटवर्क बताताओं को उसे डिवाइस को ट्रैक करने में मदद कर सकते हैं जो चोरी हो गया है या खो गया है।

IMEI का फुल फॉर्म क्या है?

IMEI का फुल फॉर्म International Mobile Identity हैं।

यह भी पढ़ें…

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले । Call details kaise nikale

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here