Vivo V40 Pro: वीवो कम्पनी भारतीय बाजार में अपने दमदार स्मार्टफोन के चलते अपना जलवा बरक़रार रखा हुआ हैं। कम्पनी ने भारत में दो स्मार्टफोन Vivo V40 और Vivo V40 Pro को शामिल किया गया है।
Vivo V40 Pro में 50MP का शानदार कैमरा दिया गया है। इनमें क्वालकॉम व मीडियाटेक का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, नए हैंडसेट्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बंपर बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं वी40 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Vivo V40 Pro Specifications
Display: वीवो वी40 प्रो में 6.78 इंच का FHD+ (2800×1260) AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। पीक ब्राइटनेस सपोर्ट 4500 निट्स है।
Processor: वीवो V40 प्रो को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ चिपसेट लगया गया है जो कि पुराने डाइमेंशन 9200 SoC के ज्यादा पावरफुल वर्जन के तौर पर पेश किया गया था। वहीं, ऑक्टा-कोर चिप 3.35GHz की पीक क्लॉक स्पीड प्रदान करता है।
RAM & Storeaj: Vivo V40 Pro स्मार्टफोन को दो रैम व दो स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री मिली है। 8GB रैम +256GB स्टोरेज और 12GB रैम +512GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया हैं।
Camera: फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Zeiss का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन लेंस, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। Vivo V40 Pro में वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलता है।
Battery: बैटरी बैकअप के मामले में वीवो वी40 प्रो में 5,500mAh बैटरी बैकअप के साथ पेश किया गया है। वही फोन को फास्ट चार्जिंग के लिए 80 वॉट का सपोर्ट मिलता है।
Vivo V40 Pro Price
Vivo V40 Pro फोन की कीमत की बात करे तो भारत में 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध कराया गया है। इनकी कीमत 49,999 रुपये और 55,999 रुपये है।
Vivo V40 और Vivo V40 Pro को आज यानी 7 अगस्त से प्री-बुक किया जा सकता है। इस सीरीज के बेस मॉडल की 19 अगस्त और प्रो वेरिएंट की 13 अगस्त 2024 से सेल ऑफिशियल वेबसाइट व Flipkart पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें…
आज उठेगा iPhone 16 Series से पर्दा, जानें क्या होगी कीमत और खासियत