मात्र 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ Vivo Y18i, जानें इसकी डिटेल

0
25
Vivo Y18i

Vivo Y18i: वीवो कमपनी ने भारतीय बाजार में अपना एक और नया फोन को बाजार में उतार दिया हैं। Vivo Y18i स्मार्टफोन सस्ता मोबाइल पेश हो गया है। इस फोन को बेहद कम कीमत में बाजार में उतरा गया हैं।

Vivo Y18i स्मार्टफोन में Unisoc Tiger T612 चिपसेट देखने को मिल सकता हैं वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे विस्तार से…

Vivo Y18i
Vivo Y18i

Vivo Y18i Specifications

Vivo Y18i स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 6.56 इंच बड़े एचडी डिस्प्ले से लैस है। यह एलसीडी पैनल पर बना है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 528निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है। फोन में एंड्रॉयड ओएस और फनटच ओएस 14.0 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में Unisoc Tiger T612 चिपसेट मिल रहा है।

इस वीवो फोन 4जीबी रैम, 4जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है। जिसकी मदद से आप 8जीबी रैम का पावर उपयोग कर सकते हैं। जबकि इंटरनल स्टोरेज के लिए 64जीबी मेमोरी है। यही नहीं इसमें माइक्रोएसडी कार्ड से 1टीबी तक का सपोर्ट भी है।

Vivo Y18i Camera

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा है। जिसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर और एफ/3.0 अपर्चर वाले 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

Vivo Y18i Battey

पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। Vivo Y18i पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग के साथ आता है। इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, 4जी नेटवर्क की सुविधा है।

Vivo Y18i Price

वीवो के इस नए मोबाइल को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में इंडियन ऑफलाइन मार्केट में उतारा गया है। उम्मीद है कि यह जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। लिक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo Y18i स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।

यह भी पढ़ें…

OnePlus का ये स्मार्टफोन मिल रहा 12000 रुपये सस्ता, लेने के लिए मची होड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here