Vivo Y300 5G: वीवो कम्पनी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, कम्पनी भारतीय बाजार में अपना वीवो Y300 सीरीज के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। इस नए मोबाइल में यूजर्स को शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स मिलेंगे।
Vivo Y300 स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा मिल सकता है। लंबे बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी लगाई जा सकती है।
Vivo Y300 Launch Date
लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान किया है कि vivo Y300 5G डिवाइस अगले हफ्ते यानी की 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
Vivo Y300 5G Specifications
Display: Vivo Y300 5G मोबाइल में मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इसमें 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Processor: इस फोन में शानदार परफॉर्मेंस के आपको इसमें क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। जो 4नैनोमीटर प्रोसेस पर बेस्ड है और 2.2गीगाहर्ट्ज तक हाई क्लॉक स्पीड देने के काबिल है।
RAM & Storage: इस पफोन में मिलने वाले रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। यही नहीं वचुर्अल रैम तकनीक भी मिल सकती है। इसके साथ ही 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड से सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है।
Camera: शानदार फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई300 5जी फोन डुअल या ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है। इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 50MP का IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा मिल सकता है।
Battery: बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें आपको लंबे बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी लगाई जा सकती है। जबकि इसे चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
यह भी पढ़ें…