Tecno Pop 9 5G: टेक्नो कम्पनी अपने दमदार मोबाइल को लेकर हमेश सोशल मीडिया छाया रहता हैं, यह कम्पनी केवल गरीबो के लिए ही बनी हैं। फ़िलहाल कम्पनी अपना एक और दमदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहे हैं। इस फोन का नाम Tecno Pop 9 5G हैं।
ब्रांड ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। जिसमें प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन देखा जा सकता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसफोकेशन्स कीमत के बारे में
TECNO POP 9 5G Launch Date
ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि TECNO POP 9 5G अगले हफ्ते 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि डिवाइस को युवा ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है क्योंकि इसमें शानदार परफॉर्मेंस, हाई स्पीड और कई दमदार फीचर्स हैं।
TECNO POP 9 5G Specifications
Display: अमेजन माइक्रोसाइट के अनुसार TECNO POP 9 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले पैनल मिलेगा।
Processor: फोन में स्मूथ अनुभव के लिए ब्रांड द्वारा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट की पेशकश की जाएगी। फोन में सामान्य तौर पर 4GB रैम +4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ 64GB और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।
Camera: कैमरा फीचर्स की बात करें तो कंफर्म हुआ है कि TECNO POP 9 5G स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स582 AI प्राइमरी सेंसर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में पहली बार दिया जा रहा है।
अन्य फीचर्स की बात करे तो TECNO POP 9 5G में आईपी54 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, डुअल सिम 5G, वाई-फाई जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा टेक्नो ने माइक्रोसाइट में ऐलान किया है कि फोन के साथ 4 साल का लेग-फ्री परफॉर्मेंस ऑफर किए जाएगा।
यह भी पढ़ें…
Samsung के इस स्मार्टफोन मिल रहे कई जबरदस्त फीचर्स, जानें खासियत और कीमत