48MP कैमरा, 8जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ Tecno Spark 30C 5G फोन, जानें फीचर्स और कीमत

0
40
Tecno Spark 30C 5G फोन

Tecno Spark 30C 5G: टेक्नो कम्पनी अपने Tecno Spark 30C 5G फोन को लेकर काफी समय से सुखियो में बना हुआ था। फ़िलहाल कम्पनी ने भारतीय बाजार में इस फोन को बेहद तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया हैं। इस फोन को आप दिवाली के मौके पर कम कीमत में खरीदने का मौका मिल जायेगा।

Tecno Spark 30C 5G फोन में AI कैमरा और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी दी गई है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…

Tecno Spark 30C 5G Specifications

Display: Tecno Spark 30C 5G फोन में ब्रांड ने 6.67 इंच का बड़ा HD एलसीडी डिस्प्ले दिया है। इस पर यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट और 720 x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है। यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स स्मूथ स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो प्लेबैक का आनंद लें पाएं।

Processor: इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो मोबाइल में 6 नैनोमीटर पर बना MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर लगा हुआ है। जो मजबूत प्रदर्शन और बेहतरीन पावर दक्षता प्रदान करता है।

RAM & Storage: स्पार्क 30सी 5जी स्मार्टफोन में 8जीबी तक रैम है, जो मेमोरी फ्यूजन तकनीक द्वारा दी गई है। यह इंटरनल मेमोरी से रैम को बढ़ाती है जिससे शानदार स्पीड मिल जाती है। वहीं, इसमें 128 जीबी तक का स्पेस है।

Camera: फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी लेंस और दूसरा AI लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें डुअल LED फ्लैश लाइट भी दी गई है।

Battery: TECNO Spark 30C में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.1, GPS, USB Type-C और NFC दिया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करे तो Tecno Spark 30C 5G में फेस अनलॉक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन की डायमेंशन 165 x 77 x 8mm और वजन 189 ग्राम है।

TECNO Spark 30C 5G Price in India

स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो का यह स्मार्टफोन Midnight Shadow, Aurora Cloud और Azure Sky कलर ऑप्शन में आया है। यह बिक्री के लिए 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है, जिनकी कीमत 9,999 रुपये और 10,499 रुपये है। इस पर 1000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस हैंडसेट को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

iQOO Z9s 5G पर तगड़ा Discount, फीचर्स भी लाजवाब