6,550mAh बैटरी के साथ Redmi K80 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

0
19
Redmi K80 Price

Redmi K80: Xiaomi सब-ब्रांड रेडमी ने आप अपनी होम मार्केट चीन ने नई ‘K80’ सीरीज को पेश कर दिया है। सीरीज़ के तहत कंंपनी की ओर से दो नए स्मार्टफोन Redmi K80 और Redmi K80 Pro लॉन्च कर दिए गए हैं। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन मोबाइल फोंस में पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, कमाल का कैमरा देखने को मिल जायेगा।

Redmi K80 स्मार्टफोन में 6.67-इंच की 2के डिस्प्ले, क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Redmi K80 Specifications

Display: Redmi K80 Pro मोबाइल में मिलने वाले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इसमें आपको 6.67-इंच की 2के स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली ultra-narrow edge डिस्प्ले है जो OLED पैनल पर बनी है तथा 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz इंस्टेंट टच सेंपलिंग रेट और 3200nits पिक ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है।

Processor: इस फोन के परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.27GHz से लेकर 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। रेडमी के80 एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो HyperOS 2 के साथ मिलकर काम करता है।

Camera: शानदार फोटोग्राफी के लिए Redmi K80 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्लस Light Fusion 800 OIS सेंसर दिया गया है जो 8MP 120° ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Battery: पावर बैकअप के लिए Redmi K80 स्मार्टफोन को पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,550एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल में 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

Redmi K80 Price

Redmi K80 Pro फोन को पांच वेरिएंट्स में पेश किया गया है, कीमत की बात करे तो इसमें 12GB RAM + 256GB Storage – 2499 युआन (तकरीबन ₹29,170), 12GB RAM + 512GB Storage – 2899 युआन (तकरीबन ₹33,840), 16GB RAM + 256GB Storage – 2699 युआन (तकरीबन ₹31,500), 16GB RAM + 512GB Storage – 3199 युआन (तकरीबन ₹37,340), 16GB RAM + 1TB Storage – 3599 युआन (तकरीबन ₹42,000)

यह भी पढ़ें…