Infinix Note 40X स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, जानें कीमत और खसियत

1
127
Infinix Note 40X स्मार्टफोन

Infinix Note 40X: इंफिनिक्स ने 5 अगस्त को अपना सस्ता स्मार्टफोन Infinix Note 40X 5G लॉन्च किया है। जिसकी सेल आज यानी 9 अगस्त से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है। इसलिए अगर आप एक सस्ता फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। आइए, आगे प्राइस, ऑफर और स्पेक्स विस्तार से जानते हैं।

Infinix Note 40X 5G Specifications

Infinix Note 40X 5G Display

Infinix Note 40X 5G फोन में 6.78 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है इस पर 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 500निट्स ब्राइटनेस, डायनामिक बार इंटरएक्टिव यूआई और पंच होल डिजाइन दिया गया है। फोन का लुक काफी शानदार दिया गया हैं।

Infinix Note 40X स्मार्टफोन
Infinix Note 40X 5G

Infinix Note 40X 5G Processor

मोबाइल में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट लगा हुआ है। जो 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 14 आधारित XOS 14 पर काम करता है।

Infinix Note 40X 5G RAM & ROM

फोन में मिलने वाले स्टोरेज और रैम की बात की जाये तो इस 5G मोबाइल में 12जीबी तक रैम + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया हैं।

Infinix Note 40X 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 40X 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें AI तकनीक वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस क्वाड LED फ्लैश के साथ मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Infinix Note 40X 5G Battery

बैटरी बैकअप की बात करे तो Infinix Note 40X 5G फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

इंफिनिक्स नोट 40एक्स में मल्टी फंक्शन एनएफसी, फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 5 ब्लूटूथ 5.2, ओटीजी सपोर्ट, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 10 5जी बैंड्स दिए गए हैं।

Infinix Note 40X 5G Price

Infinix Note 40X 5G फोन की कीमत की बात करे तो कम्पनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। डिवाइस के बेस मॉडल की कीमत मात्र 14,999 रुपये है। जबकि टॉप मॉडल 12 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज 15,999 रुपये का है। फोन के लिए यूजर्स को लाइम ग्रीन, पॉम ब्लू और स्टार लाइट ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।

ऑफर की बात करें तो बैंक कार्ड से फोन लेने पर आपको 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। अगर आप EMI के जरिए फोन लेना चाहते हैं तो 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। Infinix Note 40X 5G मोबाइल को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

Oppo F18 Pro का नया दमदार फोन, जानें खासियत

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here