Xiaomi 14 Civi: Xiaomi ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 14 CIVI की लॉन्च डेट कंफर्म की थी। लेटेस्ट स्मार्टफोन CIVI 4 Pro का ही रीब्रांडेड मॉडल होने की संभावना है, यह स्मार्टफोन इस साल मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था।
Xiaomi 14 Civi Launch Date
शाओमी 14 सीवी 12 जून को इंडिया में लॉन्च होगा। इस दिन कंपनी राजधानी दिल्ली में बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से Xiaomi 14 Civi भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यह लॉन्च समारोह 12 जून की दोपहर 11 बजे शुरू होगा जिसे कंपनी वेबसाइट के साथ-साथ ब्रांड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।
Xiaomi 14 Civi Specifications
Xiaomi 14 CIVI में 2750 x 1236 पिक्सल के रिजाल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच 12-बिट OLED डिस्प्ले होने की संभावना है। यह 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है।
14 CIVI में कंपनी 4nm बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन चिपसेट पेश कर सकती है और इसे एड्रेनो 735 GPU के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
Xiaomi 14 Civi Camera
शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर दो कैमरा दिए गए हैं। ये दोनों ही 32 मेगापिक्सल लेंस है जिसे कंपनी ने 32MP + 32MP Dual Selfie कैमरा कहा है। फोन का फ्रंट कैमरा सेटअप AI Smart टेक्नोलॉजी से लैस होगा।
Xiaomi 14 Civi Battery
पावर बैकअप के लिए शाओमी सीवी 14 स्मार्टफोन 4,700mAh Battery सपोर्ट करेगा। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Xiaomi 14 Civi 67W Turbo Charge टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा।
Xiaomi 14 Civi Price
शाओमी 14 सीवी इंडिया में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। इनमें 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB दिए जाने की उम्मीद है। लीक्स की मानें तो Xiaomi 14 Civi का रेट 45,000 रुपये के करीब होगा फोन फोन की शुरुआती कीमत होगी जिसपर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। यानी आशा कर सकते हैं कि यह मोबाइल 42 हजार से 50 हजार रुपये के बीच खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें…
Redmi K80 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस आए सामने, मिलेगा शानदार लुक
108MP कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi 13 4G स्मार्टफोन
[…] […]